आरा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा पर जदयू, राजद, के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए घोषणा को सराहनीय बताया. पूर्व एमएलसी लाल दास राय ने मद्य निषेध दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा पूर्ण शराबबंदी के एलान का स्वागत किया और बधाई दी.
उन्होंने कहा कि शराब से गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों को शारीरिक एवं आर्थिक हानी ज्यादा होती है. वहीं व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने एक बैठक की जिसमें शराबबंदी की घोषणा पर सीएम को बधाई दी.
इस मौके पर देवेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार गुप्ता, सतीश प्रकाश मिश्रा अरविंद कुमार, मुक्तेश्वर तिवारी, इंद्रजीत सिंह, राजेंद्र प्रसाद, वीर प्रताप सिन्हा, रम्भा सिंह, शशि कुमारी गुप्ता, सीता देवी, आदि थे.
वहीं राजद के प्रदेश महासचिव महेश सिंह यादव एवं अनिल यादव ने पूर्ण शराबबंदी की घोषणा पर सीएम को बधाई दी है. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, कृष्णा जी, नाथू राम, अमित केसरी, राजीव रंजन श्रीवास्तव, पुष्पा कुशवाहा, मंटू शर्मा, मो अंबर, भीम पटेल, संजय कुमार ज्ञानी, मो शाहरूख, संतोष मेहता ने भी बधाई दी.
वहीं जदयू सदर प्रखंड अध्यक्ष सुधांशु कुमार सिंह, भीम सिंह पटेल, अवधेश कुमार, राजू यादव, दया निधि , असगर इमाम ने भी बधाई दी. वहीं जदयू महासचिव बरूण कुमार, मनोज गुप्ता, पुतुल गुप्ता, भारती गुप्ता ने भी बधाई दी.
चरपोखरी संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराब बंदी की घोषणा किये जाने पर राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित सामाजिक संगठनों ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है.
बधाई देने वालों में राजद के सत्य नारायण यादव, मन्नू यादव, अनिल कुमार, चंद्रमा राम, शैलेंद्र कुमार, सत्य नारायण सिंह, जदयू के हरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, बैजनाथ सिंह, द्वारिका सिंह, इंदू देवी, कांग्रेस के बबन पांडेय, वेद प्रकाश सहित महिला संगठन के ममता देवी, राधिका देवी, रीता देवी, युवा नेता सत्य नारायण सिंह, छोटू कुमार आदि शामिल है.