आरा : समाज में आज भी अंधविश्वास इस कदर घर कर बैठा है कि लोग किसी के बहकावे में आकर किसी की हत्या कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. धोबहां ओपी के दुरौंधा गांव में डायन का आरोप लगा कर पार्वती देवी की पीट – पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद सभी आरोपित फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया.
Advertisement
डायन के आरोप में महिला की पीट- पीट कर हत्या
आरा : समाज में आज भी अंधविश्वास इस कदर घर कर बैठा है कि लोग किसी के बहकावे में आकर किसी की हत्या कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. धोबहां ओपी के दुरौंधा गांव में डायन का आरोप लगा कर पार्वती देवी की पीट – पीट कर हत्या कर दी […]
मिली जानकारी के अनुसार
गोपाल यादव की भैंस कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, जिसका शक अपने पड़ोसी धर्मदेव यादव की पत्नी पार्वती देवी पर लगा रहे थे. गोपाल यादव को लग रहा था कि यही डायन है और इसी ने भैंस के ऊपर जादू टोना कर रखा है.
शुक्रवार की दोपहर जब महिला घर में अकेली उसी वक्त गोपाल यादव, लक्ष्मण यादव, अनंत यादव सहित सात लोग लाठी-डंडे से लैंस होकर महिला के घर में जा घुसे और तबातोड़ लाठी, डंडे व रड से प्रहार करने लगे, जिससे उसकी मौत हो गयी. हो-हंगामा सुन कर महिला का पुत्र रंजीत बीच-बचाव करने पहुंचा,
जहां उसके साथ भी मारपीट की गयी. घटना के बाद सभी आरोपित फरार है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं घटना के बाद से दो गुटों में तनाव व्याप्त है. इसे देखते हुए पुलिस गांव में गश्त तेज कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement