आरा : श्याम नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रोत्साहन संस्था की एक बैठक बंधन टोला स्थित कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता सरथुआं उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शिव कुमार चौधरी ने किया. बैठक में प्रोत्साहन संस्था द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली ग्रामीण प्रतिभा खोल परीक्षा के संबंध में विचार विमर्श किया गया.
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 20 दिसंबर को ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा 2015 का आयोजन उच्च विद्यालय सरथुआं में किया जायेगा. बैठक में अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद पदयात्री ने नि:शुल्क प्रवेश पत्र ग्रामीण छात्राओं को निर्गत करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
उक्त परीक्षा का सफल संपादन हेतु राहुल कुमार सिंह को मुख्य परीक्षा नियंत्रक एवं रजनीश कुमार तथा रमेश कुमार सिंह को सह परीक्षा नियंत्रक के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया.
रामेश्वरम् फाउंडेशन ऑफ ज्यूडिशियल क्लासेज के डायरेक्टर अधिवक्ता दिलीप कुमार गुप्ता ने ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण छात्र/छात्राओं को प्रवेश पत्र निर्गत करने का सुझाव दिया गया जो सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया.