आरा : कृषि विभाग ने इस वर्ष जिले में 88 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं फसल आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया है. वहीं आठ हजार हेक्टेयर भूमि में ना फसल आच्छादन तथा 10 हजार हेक्टेयर भूमि में मसूर फसल आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
जिले में औसत से कम वर्षा होने के साथ-साथ पिछल सितंबर माह से नहरों में पानी के अभाव में हजारों हेक्टेयर भूमि में नमी नही होने के कारण गेहूं, चाना और मसूर फसल लगने पर ग्रहण लग गया है. नतीजतन इस वर्ष जिले में कृषि विभाग द्वारा रब्बी फसल को लेकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त होना मुश्किल हो गया है.
ऐसे में रबी फसलों का शत प्रतिशत आच्छादन होना कठिन और चुनौती पूर्ण है. कृषि विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत गेहूं प्रत्यक्षण का प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. इसके तहत श्री विधि गेंहू प्रत्यक्षण, जीरो टिलेज गेंहूं तथा कस्टम हायरिंग सेंटर कार्यक्रम के तहत अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं.
कहते हैं पदाधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी राम गोविंद सिंह ने कहा कि जिले में 88 हजार हेक्टेयर में गेहूं फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं चना और मसूर फसल लगाने की लक्ष्य प्रखंडवार निर्धारित कर दिया गया है.