आरा : स्वास्थ्य महकमा बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का लाख दावा करने लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. गुरुवार को ओपीडी के दो विभागों में डॉक्टर नहीं रहने के कारण मरीजों ने जम कर बवाल काटा. अस्पताल प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. दो दिनों के बंद के बाद ओपीडी में इलाज कराने के लिए मरीज दूर-दराज से पहुंचे थे.
परची कटाने के बाद जब मरीज हड्डी विभाग में पहुंचे तो डॉक्टर नदारद मिले. काफी देर तक मरीज डॉक्टर आने का इंतजार करते रहे, जब चिकित्सक नहीं पहुंचे तो मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मरीजों का कहना था कि आये दिन इसी तरह की परेशानी से मरीजों को गुजरना पड़ता है.
वहीं महिला वार्ड में भी महिला चिकित्सक गायब मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रशासन के कर्मियों द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. वहीं ड्यूटी से गायब रहनेवाले चिकित्सकों के खिलाफ शोकॉज जारी किया गया.
वहीं भाकपा माले के नगर कमेटी सदस्य सह चिकित्सा प्रभारी दीना नाथ सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है. डॉक्टर ड्यूटी में मनमानी करते हैं. उन्होंने कहा कि उपाधीक्षक भी अस्पताल में समय से नहीं आते हैं अगर समय रहते इन सब चीजों को ठीक नहीं किया गया, तो भाकपा माले चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.