27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैराकी प्रतियोगिता में नारायण प्रताप अव्वल

जगदीशपुर : प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी छठपूजा के अवसर पर जगदीशपुर महादेवा क्लब द्वारा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें भोजपुर जिला सहित अन्य जगहों के कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. छठिया घाट, शिवजी तालाब में 200 मीटर की तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खरौनी निवासी नारायण प्रताप, द्वितीय स्थान […]

जगदीशपुर : प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी छठपूजा के अवसर पर जगदीशपुर महादेवा क्लब द्वारा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें भोजपुर जिला सहित अन्य जगहों के कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

छठिया घाट, शिवजी तालाब में 200 मीटर की तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खरौनी निवासी नारायण प्रताप, द्वितीय स्थान मझौली के मुकेश तथा तृतीय स्थान खरौनी के रविशंकर सिंह को मिला, जिन्हें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामविशुन सिंह लोहिया के हाथों पुरस्कृत किया गया.

मौके पर एसडीओ बाल मुकुंद प्रसाद, डीएसपी द्वारिका पाल, महादेवा क्लब के सदस्य मुकेश कुशवाहा, अधिवक्ता योगेंद्र सिंह, राजू शंकर, राम प्रताप सिंह, ओम प्रकाश, प्रेम प्रकाश सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

स्वयंसेवी संगठन व आमलोग भी रहे सक्रिय
छठव्रतियों की सेवा को लेकर कई संगठन आगे आये. विभिन्न घाटों पर आपसी सौहार्द का नमूना पेश करते हुए स्टॉल लगा कर छठव्रतियों की सेवा की गयी.
स्टॉल के माध्यम से चाय, अर्घ के लिए दूध, दातुन उपलब्ध कराये गये. वहीं, मेडिकल कैंप लगा कर स्वास्थ्य की जांच की गयी. अलखिदमत द्वारा मेडिकल कैंप में 200 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. मौके पर विधायक अनवर आलम, डॉ समर कादरी, शकील अख्तर, जमाल युसुफ, शकील अहमद, महफूज आलम, बार के पूर्व अध्यक्ष राम सुरेश सिंह, प्रो दिनेश कुमार सिन्हा, अब्दुल वहाब, सबीहुद्दीन आदि उपस्थित थे.
कलेक्ट्रियेट घाट पर राजद नेता रामबाबू यादव के नेतृत्व में चाय, दूध व नींबू-पानी का वितरण किया गया. मौके पर संजय यादव, पंकज पाल, राजकुमार प्रसाद, शक्ति सिंह मनन, मोनू यादव, आकाश सिंह, आलोक सिंह आदि मौजूद थे. वहीं, ओम शिव कला मंदिर, सर्वोदय नगर, अनाइठ द्वारा धोबीघटवा सूर्य मंदिर के समीप छठव्रतियों के बीच दातुन, अर्घ के लिए दूध व चाय का वितरण किया गया. मौके पर वार्ड पार्षद शशि सक्सेना, राजू पांडेय, रिक्कू दीवाना, रवि पांडेय, सतीश उज्जैन, रविकांत राय, अंशु, सन्नी, बिजू राय आदि उपस्थित थे.
जगमग रहे गली से लेकर घाट
सभी छठ घाटों पर रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. घाट पर जानेवाले सभी मार्गों पर लाइट की व्यवस्था की गयी थी. मुहल्लों में नवयुवक मंडलियों ने आकर्षक रंगोली बनायी थी. वहीं, एलइडी लाइटों से बनाये गये तोरण द्वार भी अपने आप में अलग छटा बिखेर रही थी.
साथ ही सभी सूर्य मंदिरों को भी आकर्षक लाइट से सजाया गया था. शहर के चंदवा, कलेक्ट्रियट, गांगी, धोबीघटवा, अनाइठ, सपना सिनेमा मोड़ के अलावा, बेलाउर, देव व बागर सूर्य मंदिर भी आकर्षक ढंग से सजाये गये थे. नवादा में आरा यूथ ग्रुप द्वारा आकर्षक रंगोली बनायी गयी थी.
इसकी खासियत यह थी कि यहां पर मूर्ति बना कर लोगों को स्वच्छता व सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर आदित्य अतुल, राकेश चौरसिया, आकाश, बल्लू, गोपी, रश्मि राज, कौशिक, विक्की, अरविंद सिंह व विवेक आदि ने अहम भूमिका निभायी. वहीं, महादेवा, शहीद भवन, जैन स्कूल रोड, करमन टोला, नवादा चौक, नवादा थाना , मठिया मोड़, शिवगंज-शीतल टोला रोड पर आकर्षक रंगोली व लाइटों की व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें