महापर्व छठ के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर प्रशासन द्वारा फुलप्रुफ तैयारी की गयी है. सभी घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस के जवान तैनात रहेगे. सादे लिबास में भी पुलिस के जवान विधि व्यवस्था की कमान संभालेंगे. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा चुस्त-दुरूस्त तैयारी की गयी है
निगम प्रशासन भी घाटों पर लाइट की व्यवस्था की है. वहीं घाटों पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी करने के लिए वाच टावर बनाये गये है. जबकि अफवाह को रोकने के लिए नियत्रंण कक्ष के साथ-साथ घाटों पर केंद्र बनाये गये है.
मुहल्लों में दिन भर हुई सफाई
शहर के विभिन्न मुहल्लों में छठ व्रतियों की सेवा के लिए युवा मंडली द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया गया. आकर्षक लाइट, रंगोली व दीप जलाकर मुहल्लों को जगमग करने की तैयारी में युवा मंडली के सदस्य जुटे रहे. नवादा में आरा युथ ग्रुप द्वारा नवादा चौक पर रंगोली बना स्वच्छता के बारे में जागरूकता चलाया जायेगा.
मंगलवार एवं बुधवार को ग्रुप के सदस्य इस अभियान में जूटे रहेंगे. कई जगहों पर प्रतिमा भी स्थापित भी जाती है, इसको लेकर मुर्तिकारों ने भगवान भास्कर की प्रतिमा को सोमवार को अंतिम रूप दे दिया. पंडाल को कमेटी द्वारा पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है.
लड़ियों की रोशनी से घाटों पर उजियारे का राज
चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. घाटों पर व्रतियों की आपार भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर आकर्षक लाइटों से घाटों को सजाया गया है. सोमवार को घाटों की सफाई की गयी. साथ ही जिस घाट में पानी नहीं था वहां पानी की व्यवस्था की गयी. सुर्य मंदिरों को भी कमेटी द्वारा सजाया गया है.