बिहिया : सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा का चारदिवसीय अनुष्ठान रविवार से शुरू हुआ़ इसी के साथ नगर पंचायत बिहिया समेत प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति का उफान जोरों पर है़ चारों तरफ उत्सवी व पूजा का माहौल कायम हो गया है़ नगर के जज बाजार स्थित सूर्य मंदिर छठ तालाब घाट […]
बिहिया : सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा का चारदिवसीय अनुष्ठान रविवार से शुरू हुआ़ इसी के साथ नगर पंचायत बिहिया समेत प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति का उफान जोरों पर है़ चारों तरफ उत्सवी व पूजा का माहौल कायम हो गया है़ नगर के जज बाजार स्थित सूर्य मंदिर छठ तालाब घाट की साफ-सफाई कर वहां का नजारा पूरी तरह बदल दिया गया है़
लाइटिंग की काफी बेहतर व्यवस्था की गयी है़ प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ घाटों पर साफ-सफाई और लाईिटंग व्यवस्था की गयी है़ चारों तरफ छठ गीतों की गूंज से भक्ति का माहौल बना हुआ है़
खरीदारी को लेकर बढ़ी भीड़ : छठ पर्व को लेकर नगर पंचायत बिहिया में पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है़ बाजार में एक तरफ जहां कलसूप, नारियल, नींबू, फल आदि पूजा सामग्री की सैकड़ों मौसमी दुकानें खुल गयी हैं वहीं लोगों की भीड़ भी बाजार में उमड़ पड़ी है़
दुकानदारों ने बताया कि सोमवार से छठ पूजा के दिन तक काफी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है़ छठ पूजा की खरीददारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ उमड़नी शुरू होने से नगर में चहल-पहल के बीच रौनक काफी बढ़ गयी है़ छठ पूजा की खरीददारी को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है़ वही दूसरी तरफ चारों तरफ श्रद्धा, आस्था और भक्ति का उफान जोर पकड़ने लगा है़ वातावरण में छठ गीतों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है़