आरा : राम के परम भक्त कहे जाने वाले हनुमान (लंगुर) का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि छोटकी सासाराम गांव के लोग दहशत में जीने को विवश है. हनुमान का दहशत गांवों में इस कदर व्याप्त है कि दिन में भी लोग घरों के खिड़की, दरवाजे बंद कर दुबके रह रहे है. अगर अकेले में इनसान से इनका सामना हो जाये तो खैर नहीं है.
सामने वाला व्यक्ति भगवान का नाम लेते नजर आता है. एक माह के अंदर इनके काटने से सुरेंद्र राम के पत्नी और एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोगों को जख्मी कर दिया है. दिन प्रतिदिन हनुमान का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीण दहशत में है. कई बार अधिकारियों के पास गुहार भी लगा चुके है
लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीण प्रेम कुमार धुरी ने बताया कि इनके डर से लोग घरों में ही दुबके रह रहे है. बच्चों का तो बाहर खेलना ही दुर्लभ हो गया है. यही नहीं घर के बाहर बांधे पालतू जानवरों को भी काट रहे है.