आरा : नवादा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात शॉट सर्किट की वजह से एक घर सहित दो दुकानों में आग लग गयी, जिसमें लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना पावर गंज स्थित दीनानाथ मिश्रा के मकान में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गयी. घर में रखे लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गयी.
घटना के वक्त घर में ताला लगा हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया.