आरा : जिले में सात विधानसभा सीटों की मतगणना की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. 8 नवंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति, आरा स्थित मतगणना केंद्र पर 336 कर्मी विधानसभावार मतों की गिनती करेंगे. मतगणना कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण गुरुवार को और अंतिम ट्रेनिंग शनिवार को हित नारायण क्षत्रिय+2 उच्च विद्यालय, नवादा आरा में होगी.
प्रशिक्षण सुबह 11 से 2 बजे तक दिया जायेगा. इस क्रम में बुधवार को विद्याभवन में मास्टर प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग दी गयी. गुरुवार को मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मियों को 13 मास्टर प्रशिक्षक इवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग की ट्रेनिंग देंगे. सभी विधानसभा के प्रत्येक मतगणना टेबुल पर एक-एक पर्यवेक्षक, सहायक तथा माइक्रो प्रेक्षक मौजूद रहेंगे. मतगणना में सभी विधानसभा सीटों के लिए 112-112 माइक्रो प्रेक्षक, पर्यवेक्षक तथा सहायक की तैनाती होगी. मतगणना के लिए दूसरा रैंडमाइजेशन शनिवार को तथा तीसरा रैंडमाइजेशन रविवार की सुबह 5 बजे होगा.