आरा : विधानसभा चुनाव के मतदान कार्य संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन आगामी आठ नवंबर को होनेवाले मतगणना कार्य की तैयारी में जुट गया है, जिसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने त्रुटिरहित और पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य को संपन्न कराने को लेकर 14 कोषांगों का गठन किया […]
आरा : विधानसभा चुनाव के मतदान कार्य संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन आगामी आठ नवंबर को होनेवाले मतगणना कार्य की तैयारी में जुट गया है, जिसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने त्रुटिरहित और पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य को संपन्न कराने को लेकर 14 कोषांगों का गठन किया है.
मतगणना को लेकर गठन किये गये कोषांगों का दायित्व का भी निर्धारण कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना को लेकर विधानसभावार 14- 14 टेबल लगाये जायेंगे. प्रत्येक टेबल प र मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायक और एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्ति की जायेगी. इधर जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर आयोग के दिशा निर्देश से अवगत कराया गया.
बैठक में डीएम ने कहा कि सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के निर्वाचन से संबंधित निर्देश से पूर्णत: अवगत हो लेंगे ताकि कोषांग के प्रबंधन संचालन में उन्हें कोई असुविधा नहीं हो. साथ ही कोषांग के कार्यों को ससमय त्वरित निष्पादन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप किया जा सके. उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के पदाधिकारी एक दूसरे के साथ परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों का ससमय निष्पादन करना भी सुनिश्चित करेंगे.
किस कोषांग के कौन होंगे नोडल पदाधिकारी : कार्मिक कोषांग का नोडल पदाधिकारी निर्देशक डीआरडीए राजेश कुमार, विडियो कैमरा कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता अरूणा कुमारी, नियंत्रण कक्ष कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह,
वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीटीओ आशुतोष कुमार वर्मा, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी शंभु नाथ झा, सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी नजर हुसैन, विधि-व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, चुनाव प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह तथा इवीएम सह मतगणना केंद्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता हेमंत कुमार सिंह को बनाया गया है.
जीत के बाद भी विजयी प्रत्याशी नहीं निकाल पायेंगे विजय जुलूस : डीएम ने बैठक के दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना के पश्चात विजय जुलूस निकालने की अनुमति किसी को नहीं दी जाये. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर कोई आदेश के अवहेलना कर विजय जुलूस निकलता है, तो उस पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैठक में उप विकास आयुक्त इनायत खान, अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, नगर आयुक्त उमेश कुमार, अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार, एसडीओ पीरो, एसडीओ जगदीशपुर तथा डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.