बिहिया़ : थाना क्षेत्र के मझौली गांव के समीप बिहिया-तीयर पथ पर गुरुवार की दोपहर में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी़ मृतक युवक का नाम राहुल कुमार बताया जाता है जो कि महुआंव गांव निवासी महेंद्र ठाकुर का पुत्र था़ इस घटना में महुआंव गांव की पूजा कुमारी (15 वर्ष) और बबीता कुमारी (17 वर्ष) भी घायल हो गयीं,
जिनका इलाज बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुआंव गांव से ऑटो पर सवार होकर उक्त लोग दशहरा पूजा देखने बिहिया आ रहे थे, इसी दौरान मझौली गांव के समीप चालक के नियंत्रण खो देने से ऑटो ने पेड़ में