Advertisement
लालू-नीतीश के विचार से कभी नहीं जुड़ पाया : रामविलास
डुमरांव/आरा/ भगवानपुर/ सराय/राजापाकर/जंदाहा.. : शनिवार को ब्रह्मपुर विधानसभा के डुमरी गांव के डुमरी कॉलेज के परिसर में एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मैं कभी लालू प्रसाद व नीतीश कुमार की मानसिकता से नहीं जुड़ पाया. हम बिहार बदलने की लड़ाई […]
डुमरांव/आरा/ भगवानपुर/ सराय/राजापाकर/जंदाहा.. : शनिवार को ब्रह्मपुर विधानसभा के डुमरी गांव के डुमरी कॉलेज के परिसर में एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि मैं कभी लालू प्रसाद व नीतीश कुमार की मानसिकता से नहीं जुड़ पाया.
हम बिहार बदलने की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें जब भी कोई काम मिला, हमने उसका विकास किया़ चाहे वो रेल मंत्रालय हो या फिर दूरसंचार. उन्होंने जनता से कहा कि आपके पास जो आज मोबाइल है, वो हमारी ही देन है.
और रही बात नीतीश-लालू की, तो हमसे बेहतर उन्हें कोई नहीं जानता. हमने दोनों को कभी समर्थन नहीं किया. लालू जी खुल कर भ्रष्टाचार करते हैं, तो नीतीश छुप कर. ये दोनों बिहार का सत्यानाश कर दिये. अगड़ी-पिछड़ी की लड़ाई लड़ते हैं, लेकिन बिहार को विकास की जरूरत है़आज बिहार में शिक्षा, कानून व विकास नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है़ भ्रष्टाचार कायम हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement