आरा : तीन थाना पुलिस जिसमें अजिमाबाद, सहार व पटना के पुलिस थी.
बुधवार की देर रात्रि फिर से चकमा देकर बड़गांव में हुए माले नेता सतीश यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी रिंकू सिंह फरार हो गया. पुलिस के पास हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं बचा. बता दें कि रिंकू सिंह को पकड़ने के लिए आशियाना स्थित एक फ्लैट में पटना जिले के इशरपुरा व नुरपुर गांव में रिश्तेदार के यहां छापेमारी की थी,
लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो चुका था. नासिक में देखा गया रिंकू सिंह : फरार आरोपी रिंकू सिंह पुलिस के पकड़ से माले नेता सतीश यादव के हत्या के एक माह बीत जाने के बाद भी फरार है.
कुछ दिनों पहले रिंकू सिंह नासिक में देखा गया था. सूत्रों में चर्चा है कि वह लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज से मिलने वहां गया हुआ था. पुलिस ने वहां भी छापेमारी की थी. लेकिन रिंकू सिंह वहां से भाग कर पटना में रह रहा था. पिछले 15 दिनों में अजिमाबाद पुलिस कई बार छापेमारी कर चुकी है, लेकिन हर बार वह बच निकला.