संवाददाता : डुमरांव जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रमन कुमार ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय मे स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र के महापर्व मे बकरीद, दशहरा व मोहर्रम पर्व को लेकर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि हर समुदाय का पर्व साल में एक बार आता है़ लेकिन लोकतंत्र का महापर्व मनाने का मौका पांच वर्षा में एक बार मिलता है़ आदर्श अचार संहिता का पालन करते हुए सभी लोग आपस में सौहार्दपूर्वक पर्व को मनाएं.
उन्होंने कहा कि हर हाल में 23 अक्तूबर को मूर्ति का विसर्जन करें ताकि चुनाव में किसी भी तरह का परेशानी पैदा न हो. उन्होंने सभी गण्यमान्य लोगों से मतदाता जागरूकता को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की. वहीं, दूसरी ओर एसपी उपेंद्र वर्मा ने कहा कि त्योहारों के दौरान गड़बड़ी करनेवालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
उन्होंने हर थानाध्यक्ष को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की हिदायत दी़ एसपी ने कहा कि अपने थाना क्षेत्रों के फरार आरोपितों को गिरफ्तारी करने में तेजी लाएं एवं गड़बड़ी करनेवालों पर पैनी नजर रखे़ं
उन्होंने चुनाव के दौरान वाहनों की सघन जांच जारी रखने की हिदायत दी़ कार्यक्रम के बाद आलाधिकारियों ने प्रखंड की विभिन्न सड़कों पर रोड शो किया़ मौके पर डीडीसी मोहम्मद मोबिन अंसारी, एसडीओ प्रमोद कुमार, डीएसपी केपी सिंह, डीसीएलआर अजीत कुमार, वार्ड पार्षद धीरज कुमार, चुनमुन प्रसाद वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे़