संवाददाता : डुमरांव बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गयी़, जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर आरबी प्रसाद ने की.
बैठक के दौरान आठ सदस्यों में मात्र दो ही उपस्थित थे, फिर भी समिति ने बगैर सदस्यों के कोरम पूरा किये 11 मुद्दों पर अपनी मुहर लगा दी. अनुपस्थित सदस्यों से जब जानकारी ली गयी,तो उनलोगों ने बैठक की सूचना से अनभिज्ञ बताया. वहीं, उपस्थित सदस्यों का कहना था कि हर बैठक में दो-तीन सदस्य ही उपस्थित होते हैं.
बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही 11 प्रस्तावों पर सहमति बनी और सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.
बैठक के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों के लिए गेट का निर्माण, चार रैक की खरीदारी, दो सीमेंट के बेंच, बक्सर से डुमरांव आने का 650 रुपये भाड़ा, एसी के लिए स्टेपलाइजर व वेपरलाइट की खरीद, लोकल स्तर पर दवा की खरीद, कमरों में प्लाई लगाने, कंप्यूटर की मरम्मत, प्रोजेक्टर मशीन की खरीदारी सहित अन्य प्रस्तावों पर आम सहमति बनी. मौके पर प्रखंड प्रमुख पति सुरेश यादव, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे़