संवाददाता : पीरो क्षेत्र में साईबर अपराधियों का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है़ साइबर अपराधियों के इस कहर की नयी शिकार पीरो थाना क्षेत्र के देवचंदा गांव की रहनेवाली एक शिक्षका हुई है़ देवचंदा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार राय की पत्नी और पेशे से शिक्षिका विनिता कुमारी राय को फोन कर उनके […]
संवाददाता : पीरो क्षेत्र में साईबर अपराधियों का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है़ साइबर अपराधियों के इस कहर की नयी शिकार पीरो थाना क्षेत्र के देवचंदा गांव की रहनेवाली एक शिक्षका हुई है़
देवचंदा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार राय की पत्नी और पेशे से शिक्षिका विनिता कुमारी राय को फोन कर उनके बैंक खाता को अपडेट कराने का झांसा दे एटीम का पीन नंबर हासिल करने के बाद महिला के खाते से 54 हजार रूपये उड़ा लिये.
खाता से पैसा निकासी का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद महिला और उनके पति को इसकी जानकारी हुई़ मिली जानकारी के अनुसार विनिता कुमारी राय दावथ प्रखंड में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं और वहीं के बैंक में उनका खाता भी है़
मंगलवार को महिला के मोबाइल पर फाेन कर साइबर अपराधियों ने अपने आप को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि पिछले छह माह से आपका बैंक खाता अपडेट नहीं हुआ है़ अगर जल्द अपडेट नहीं किया गया, तो खाता बंद हो जायेगा़
अपनी बातों में फंसा कर अपराधियों ने महिला से एटीएम का पिन नंबर हासिल कर लिया और इसके बाद महिला के बैंक खाते से आठ बार में 54 हजार रुपये की निकासी कर ली़ बैंक खाते से पैसा की निकासी किये जाने से संबंधित मैसेज जब महिला के मोबाईल पर आया तब उन्हें स्वंय के ठगे जाने की जानकारी हुई़
इसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीडि़त महिला अपने पति के साथ पीरो थाना पहुंची़ हालाकि थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है़ बता दें कि इसके पहले भी पीरो शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग भी इस प्रकार के साईबर क्राईम के शिकार होकर लाखों रुपये गंवा चुके हैं.