संवाददाता : आरा नवादा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 में एक मकान मालिक ने अपने ही किरायेदार की बेटी को अकेला पाकर दो दिन अंतरंग संबंध स्थापित करने का प्रयास किया.
उसने न सिर्फ शादी का प्रलोभन दिया, बल्कि शारीरिक शोषण करने का भी प्रयास किया. इस घटना के बाद से घबरायी युवती सोनिया (काल्पनिक नाम) ने अपने परिजनों को बतायी,
जिसके बाद वार्ड नं 39 के किरायेदार अशोक मेहता अपनी पुत्री सोनिया को लेकर नवादा थाना पहुंचे. नवादा के प्रभारी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मकान मालिक अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया. घटना सोमवार की देर रात्रि की है.
17 सितंबर से ही अकेली थी सोनिया : रिक्शा से लेकर मजदूरी करने वाले अशोक मेहता पेंट लाने के लिए 17 सितंबर को दुकानदार ने दिलदार नगर भेजा था. उसी दिन से 18 वर्षीय बेटी सोनिया घर में अकेली रह रही थी. उसे अकेला देख कर मकान मालिक अशोक यादव की नियत खराब हो गयी और उसने दो दिन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. उसने शादी करने का प्रलोभन भी दिया था.