Advertisement
एसएफसी के एजीएम पर केस
आरा : राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के स्टॉक पंजी हेराफेरी या गोदाम में रखे खाद्यान्न में गड़बड़ी करने का मामला प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. विरेंद्र प्रसाद यादव ने राज्य खाद्य निगम के एजीएम पुरेंद्र कुमार सिंह तथा एजीएम अरविंद प्रसाद सिंह के खिलाफ जिला […]
आरा : राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के स्टॉक पंजी हेराफेरी या गोदाम में रखे खाद्यान्न में गड़बड़ी करने का मामला प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. विरेंद्र प्रसाद यादव ने राज्य खाद्य निगम के एजीएम पुरेंद्र कुमार सिंह तथा एजीएम अरविंद प्रसाद सिंह के खिलाफ जिला प्रबंधक एसएफसी को नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
डीएम के आदेश के बाद डीएम एसएफसी ने दोनों एजीएम के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एक शिकायत प्राप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने राज्य खाद निगम के भंडार का स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराने को लेकर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था.
जिस समिति में डीसीएलआर सदर आरा बुद्ध प्रकाश और जिला परिवहन पदाधिकारी को शामिल किया गया था. समिति ने दो दिनों तक राज्य खाद निगम का भंडारण का भौतिक सत्यापन किया था. इस दौरान राज्य खाद्य निगम में खाद्यान्न अधिक पाया गया था. इसको लेकर जांच समिति ने अपने जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया हेराफेरी और गड़बड़ी होने की आशंका व्यक्त की थी. क्योंकि जांच के दौरान खाद्यान्न बराबर या कम मिलने के बजाये अधिक पाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement