Advertisement
कारीगर का शव कुएं में मिला, सनसनी
दो दिन पहले सहयोगियों के साथ श्रद्ध में खाना व मिठाई बनाने गया था आरा/ सहार : पिछले तीन दिनों से गायब पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी मिठाई के कारीगर का शव चौरी थाना क्षेत्र के चौरी गांव के कुएं से मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों का कहना था […]
दो दिन पहले सहयोगियों के साथ श्रद्ध में खाना व मिठाई बनाने गया था
आरा/ सहार : पिछले तीन दिनों से गायब पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी मिठाई के कारीगर का शव चौरी थाना क्षेत्र के चौरी गांव के कुएं से मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.
परिजनों का कहना था कि पवना पुलिस को गायब होने की सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी.चौरी थाना पुलिस ने शव को गुरुवार की सुबह कुएं से बाहर निकाला, जिसकी पहचान पवना निवासी जानकी साव के पुत्र छोटन साव के रूप में की गयी.
मिठाई कारीगर के दोस्तों के अनुसार, अत्यधिक शराब पीकर कुएं में गिरने से उसकी मौत हुई है, जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मिली जानकारी के अनुसार, जानकी साव का पुत्र छोटक साव अपने सहयोगियों के साथ चौरी थाना क्षेत्र के चौरी गांव में एक व्यक्ति के श्रद्ध में खाना व मिठाई बनाने गया था.
स्थानीय लोगों के अनुसार, वह देर रात काम खत्म करने के बाद कुएं पर सोया हुआ था. करवट बदलने के कारण वह कुएं में गिर पड़ा. ग्रामीणों व आम लोगों में यह चर्चा है कि खाना बनाने के बाद छोटक ने शराब पी ली थी.
साथियों ने रात्रि पहर से ही उसे कुएं के पास न पाकर खोजना शुरू किया, लेकिन वह नहीं मिला, तो कुएं में झगरा (लोहे की कुंडी) डाल कर ढूंढ़ने का प्रयास किया. लेकिन, उसका पता नहीं चल सका. गुरुवार की सुबह उसका शव पानी में फूलने पर ऊपर आया, तब जाकर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने शव को बाहर निकाला.
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
मृतक छोटक साह के परिजनों का कहना था कि वह दो दिनों लापता था.पवना से उसके गायब होने की सूचना स्थानीय थाने में दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement