Advertisement
सतीश यादव हत्याकांड में पटना में छापेमारी, बच निकला रिंकू सिंह
आरा : सतीश यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपित बड़गांव निवासी रिंकू सिंह की तलाश में बुधवार को पुलिस ने पटना के आशियाना स्थित तीसरी मंजिल पर बने एक फ्लैट में छापेमारी की, लेकिन अभियुक्त बच कर भाग निकला. बता दें कि 20 अगस्त को बड़गांव गांव में ही माले नेता सतीश यादव की हत्या कर […]
आरा : सतीश यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपित बड़गांव निवासी रिंकू सिंह की तलाश में बुधवार को पुलिस ने पटना के आशियाना स्थित तीसरी मंजिल पर बने एक फ्लैट में छापेमारी की, लेकिन अभियुक्त बच कर भाग निकला.
बता दें कि 20 अगस्त को बड़गांव गांव में ही माले नेता सतीश यादव की हत्या कर दी गयी थी. रिंकू सिंह समेत चार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रिंकू सिंह पटना के आशियाना में छुपा हुआ है.
पुलिस ने टीम बना कर छापेमारी की. जिस फ्लैट में रिंकू सिंह के होने की सूचना थी वहां अंदर से दरवाजा बंद था. पुलिस ने बल प्रयोग कर दरवाजे की कुंडी खोली, तो उस कमरे में कोई नहीं था. वहां की खिड़की खुली हुई थी. ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि रिंकू सिंह पुलिस के आने की आहट पाकर खिड़की के रास्ते भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement