आरा : आरा – सरैंया मुख्य मार्ग पर सरैंया हाइस्कूल के समीप चालक की गलती के कारण ऑटो पलट गया. उस पर सवार कुल आठ लोग जख्मी हो गये. युवक समेत तीन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया, जबकि पांच लोगों को उनके परिजन प्राइवेट नर्सिग होम में ले गये.
रामराज तिवारी के 30 वर्षीय पुत्र रवि कुमार तिवारी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. वहीं, सरैंया निवासी मनोज पंडित रवि कुमार, घेंघटा निवासी विष्णुधर, रूबी कुमारी को भी गंभीर चोट लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक की गलती के कारण ऑटो पलटा था.