Advertisement
कुलपति व प्रतिकुलपति ने किया पीजी विभागों का निरीक्षण
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रति कुलपति डॉ लीला चंद साहा ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्नातकोत्तर विभाग एवं प्रशासनिक विभागों का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने स्नातकोत्तर समाजशास्त्र, मनोविज्ञान विभाग, इतिहास एवं बीएड विभाग का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी विभागों में वर्ग संचालित होते दिखे. छात्रों की […]
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रति कुलपति डॉ लीला चंद साहा ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्नातकोत्तर विभाग एवं प्रशासनिक विभागों का औचक निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने स्नातकोत्तर समाजशास्त्र, मनोविज्ञान विभाग, इतिहास एवं बीएड विभाग का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी विभागों में वर्ग संचालित होते दिखे. छात्रों की भी संख्या काफी अच्छी थी, लेकिन समाजशास्त्र विभाग व मनोविज्ञान विभाग से दो-दो शिक्षक बगैर आवेदन के ही ड्यूटी से गायब मिले, जिस पर अधिकारी भड़क उठे.
गायब रहनेवाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया गया. वहीं मनोविज्ञान विभाग में कुलपति और प्रतिकुलपति ने अपने निरीक्षण के दौरान छात्रों की समस्या भी जानी. साथ ही पढ़ाये जानेवाले विषय के बारे में भी जानकारी हासिल की. मनोविज्ञान विभाग में पुराने पाठ्यक्रम के मुताबिक पढ़ाये जाने पर अधिकारियों ने विभागाध्यक्ष की क्लास ली. अधिकारियों का कहना था कि विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद भी पुराने पाठ्यक्रम के अनुसार रूटीन बना कर क्यों पढ़ाया जा रहा है.
इसको लेकर निर्देश भी दिया गया. साथ ही कहा गया कि रूटीन छात्रों को उपलब्ध कराने के साथ नोटिस बोर्ड पर इसे चिपकाया जाये. वहीं प्रतिदिन एक पिरियड में छात्रों को लाइब्रेरी से किताब उपलब्ध करा कर पढ़ने का मौका दे. क्योंकि छात्रों को जब पढ़ने और बोलने का मौका मिलेगा तो निश्चित तौर पर इनकी प्रतिभा निखरेगी और आगे बढ़ेंगे. इस मौके पर अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ सत्य नारायण सिंह भी मौजूद थे.
पीजी सेमेस्टर सिस्टम प्रणाली को लेकर मांगी जानकारी : बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जैसे एमए, एमएससी/एमकॉम में सत्र 2014-15 से सेमेस्टर प्रणाली लागू किये जाने के संबंध में राजभवन के विशेष कार्य पदाधिकारी एएल श्रीवास्तव द्वारा विश्वविद्यालय को एक पत्र जारी किया गया है.
पत्र के माध्यम से यह कहा गया है कि सेमेस्टर सिस्टम लागू किये जाने के संबंध में राज्य सरकार के मंतव्य से आज की तिथि तक राज्यपाल सचिवालय को अवगत नहीं कराया गया है, जिसके कारण विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर प्रणाली लागू किये जाने में कठिनाई हो रही है. इसलिए एक सप्ताह के अंदर सचिवालय को अवगत कराया जाये.
कॉमर्स विषय ग्रुप बी में है शामिल : प्रतिकुलपति
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर सेमेस्टर थ्री की परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. 28 से 31 जुलाई तक परीक्षा होनी है. प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि कॉमर्स विषय ग्रुप बी में शामिल है.
इसकी परीक्षा द्वितीय पाली दो से पांच बजे तक होगी. कुछ छात्रों के प्रवेश पत्र पर ग्रुप ए छप गया है और परीक्षा का समय भी 10 से एक निर्धारित है. उन्होंने कहा कि यह गलती से हुआ है. छात्र ग्रुप बी विषय में आनेवाली कॉमर्स की परीक्षा दो से पांच की अवधि में ही देंगे. इसको लेकर प्रोग्राम विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है.
शिक्षण शुल्क माफी के संबंध में आदेश का अनुपालन नहीं होने पर भेजा पत्र
आरा.वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पत्रंक संख्या डीएसडब्लू/105/स्थापना/15 दिनांक 16.02.2015 के द्वारा छात्राओं का शिक्षण शुल्क माफ के संबंध में अनुपालन न होने को लेकर पूर्व सिनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने कुलाधिपति को एक पत्र भेजा है.
उन्होंने इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री एवं कुलपति व प्रतिकुलपति को भी भेजी है. पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों एवं प्राचार्यो द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में विश्वविद्यालय के द्वारा लिये गये निर्णय का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. गत दिनों शिक्षण शुल्क माफी के संबंध में पत्र जारी किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement