Advertisement
दोहरे हत्याकांड के मामले में 19 पर प्राथमिकी, चार धराये
राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद हत्या के मामले में दोनों पक्षों के लिखित बयान पर कुल 19 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सोनू […]
राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद हत्या के मामले में दोनों पक्षों के लिखित बयान पर कुल 19 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सोनू सिंह के बयान पर 11 लोगों एवं अविनाश ठाकुर के बयान पर 8 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इधर पुलिस कप्तान उपेंद्र कुमार शर्मा ने घटना स्थल पर सोमवार की शाम पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए बहुआरा और पुरैनी गांव के मृतक के परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया.वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पक्ष से सोनू सिंह व विनोद सिंह व दूसरे पक्ष के अविनाश ठाकुर व वीरेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement