Advertisement
एक और अनाथ बच्चे को अखिलेश ने लिया गोद
अब तक 15 अनाथ बच्चों को लिया गोद बिक्रमगंज(कार्यालय) : अनाथ बच्चों के प्रति संवेदना रखनेवाले तथा उनकी सेवा में ईश्वर की सेवा की अनुभूति प्राप्त करनेवाले के डीपीएस के उपनिदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने शनिवार को एक और बच्चे को गोद लिया तथा मैट्रिक तक पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी उठाने का वादा किया. इस […]
अब तक 15 अनाथ बच्चों को लिया गोद
बिक्रमगंज(कार्यालय) : अनाथ बच्चों के प्रति संवेदना रखनेवाले तथा उनकी सेवा में ईश्वर की सेवा की अनुभूति प्राप्त करनेवाले के डीपीएस के उपनिदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने शनिवार को एक और बच्चे को गोद लिया तथा मैट्रिक तक पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी उठाने का वादा किया.
इस तरह वर्तमान में उनके पास ऐसे 15 अनाथ बच्चे हो गये. इन बच्चों के भरण-पोषण और पढ़ाई की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. बताया जाता है कि दिनारा प्रखंड के अरघू निवासी अशोक कुमार (10 वर्ष) के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गयी. उस समय उसकी उम्र मात्र तीन वर्ष थी. माता-पिता दोनों कीमृत्यु बीमारी से हो गयी थी. उनकी मृत्यु के बाद बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के जल्हा में रहनेवाली लड़के की फुआ जिसके पति दैनिक मजदूर हैं.
अपने पांच बच्चों के साथ रख कर पालन-पोषण कर रही थी. लेकिन बच्चे को पढ़ाने में अपने को असमर्थ महसूस कर रही थी. इसी बीच किसी माध्यम से अखिलेश कुमार सिंह के संबंध में जानकारी मिली कि वे अनाथ बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और बच्चे को ले कर बिक्रमगंज स्थित द डीपीएस स्कूल पहुंच गयी. विद्यालय के उपनिदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने बच्चे को गोद ले लिया और मैट्रिक तक पढ़ाई की सारी जिम्मेदारी उठाने का वादा कर बच्चे को अपने पास रख लिया.
उपनिदेशक ने बताया कि अनाथ बच्चे दु:ख दर्द को मैंने काफी करीब से महसूस किया है, क्योंकि मैं भी कभी अनाथ था और संकल्प लिया हूं कि अपनी जानकारी में किसी को अनाथ नहीं रहने दूंगा. उन्होंने बताया कि स्थानीय शहर में एक अनाथालय खोलने की योजना है, जो सभी तरह की सुविधाओं से मुक्त रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement