23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को ले प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज

आरा : स्थानीय निकाय चुनाव आरा-बक्सर क्षेत्र के राजग समर्थित लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय के पक्ष में राजग के प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक अगिआंव में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कमलेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन शैलेंद्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन रालोसपा नेता जितेंद्र सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि राजग प्रत्याशी […]

आरा : स्थानीय निकाय चुनाव आरा-बक्सर क्षेत्र के राजग समर्थित लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय के पक्ष में राजग के प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक अगिआंव में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कमलेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन शैलेंद्र कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन रालोसपा नेता जितेंद्र सिंह ने किया.
वक्ताओं ने कहा कि राजग प्रत्याशी हुलास पांडेय ने पिछले छह वर्ष के कार्यकाल में भोजपुर एवं बक्सर का काफी विकास किया है. जन प्रतिनिधियों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ी है. राजग प्रत्याशी को पुन: विधान परिषद भेजने का काम प्रतिनिधि व कार्यकर्ता करेंगे. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष कुमार आनंद सिंह, लोजपा नेता बम पासवान, राजेंद्र तिवारी आदि थे.
कोईलवर संवाददाता के अनुसार त्रिस्तरीय विधान परिषद चुनाव को लेकर नगर पंचायत कोईलवर के सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन की बैठक क गयी. एनडीए के विधान पार्षद के लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय ने कोईलवर सामुदायिक भवन में उपस्थित प्रतिनिधियों व कार्यकर्ता से अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील की़ मौके पर कार्यकर्ताओं से कहा कि वो स्वयं को प्रत्याशी मान त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से वोट की अपील करें, जिससे चुनाव आसान हो जायेगा़.
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से गंठबंधन की उपलब्धियां बताने व विकास की बात दुहरायी़ इस मौके पर प्रखंड चुनाव प्रभारी इस शशिकांत त्रिपाठी, अखिलेश मिश्र,अरवींद सिंह, शिवकुमार सिंह,निर्मल कुशवाहा,निशांत समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थ़े बैठक की अध्यक्षता सत्येंद्र पासवान व संचालन कमलेशदत पांडेय ने की़
पीरो संवाददाता के अनुसार विधान परिषद चुनाव की तिथि जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है़
इस चुनाव में अपने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कार्यकर्ताओं ने सारी ताकत झोंक दी है़ इधर संजय सिंह सहेजनी के नेतृत्व में राजग प्रत्याशी हुलास पांडेय के दर्जनों समर्थक पीरो प्रखंड के पंचायतों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं गुरुवार को लगभग आधा दर्जन पंचायतों का दौरा करने के बाद लौटे संजय सिंह सहेजनी ने विधान परिषद चुनाव में हुलास पांडेय की जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों में श्री पांडेय के पक्ष में लहर चल रही है़
वहीं, राजद, कांग्रेस जदयू व एनसीपी गंठबंधन के भोजपुर-बक्सर स्थानीय निकाय के संयुक्त उम्मीदवार राधा चरण साह के पक्ष में चारों दलों के प्रखंड अध्यक्ष तथा जिला कमेटी की पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय एक होटल के सभागार में बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव भाई ब्रह्मेश्वर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें एक स्वर से महागंठबंधन के प्रत्याशी राधा चरण साह की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सभी नेताओं ने आपसी एकजुटता का प्रदर्शित करने का संकल्प लिया.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष मो शकिलुर्हमान, महासचिव प्रदेश कांग्रेस जहांगीर हुसैन ने कार्यकर्ताओं से गंठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने की अपील की. बैठक में लताफत हुसैन, यदुनाथ सिंह चंद्रवंशी, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, सुरेश विश्वकर्मा, मनोज सिंह, विनोद चंद्रवंशी, आदि थे.
मंच संचालन पूर्व एमएलसी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. वहीं यूपीए गंठबंधन के उम्मीदवार राधाचरण साह, संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, जिप उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, सुशील तिवारी ने शाहपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया.
वहीं राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राम सकल सिंह भोजपुरिया, सुरेश विश्वकर्मा, बिंदेश्वर शर्मा ने आरा प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बिहारी जी सिंह ने राधा चरण सेठ की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर एक बैठक की. बैठक में राणा प्रताप सिंह, वीरेंद्र मिश्र, प्रेम प्रकाश पांडेय, प्रमोद राय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें