Advertisement
तीन माह के अंदर त्रुटियों का कराएं निराकरण
आरा : अगर परीक्षा परिणाम में किसी प्रकार त्रुटि है तो छात्र उसे रिजल्ट प्रकाशित होने के तीन माह के अंदर दुरूस्त करा ले. इसके बाद त्रुटियों के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा. इसकी जानकारी प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने दी. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि रिजल्ट या […]
आरा : अगर परीक्षा परिणाम में किसी प्रकार त्रुटि है तो छात्र उसे रिजल्ट प्रकाशित होने के तीन माह के अंदर दुरूस्त करा ले. इसके बाद त्रुटियों के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा.
इसकी जानकारी प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने दी. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि रिजल्ट या प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो छात्र उसे नजर अंदाज कर महीनों बाद उसके निराकरण के लिए कॉलेज व विश्वविद्यालय का चक्कर लगाते है. अगर वे शैक्षणिक सत्र के दौरान उस त्रुटियों को दूर करा लेते है तो विश्वविद्यालय को भी उसके निराकरण में परेशानी नहीं होती है.
उन्होंने कहा कि एक छात्र मंगलवार को 1999 के अंक प्रमाण पत्र में त्रुटि सुधार करने के लिए विश्वविद्यालय पहुंचा. इतने वर्ष बाद आने पर इस मामले का कैसे निराकरण हो, यह बहुत बड़ा प्रश्न था, इस लिए उन्होंने छात्रों से अपील किया कि किसी भी समस्या का निराकरण तीन माह के अंदर करा ले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement