Advertisement
मांगों को ले तीसरे दिन भी अनशन रहा जारी
मांगें पूरी नहीं हुईं, तो होगा चक्का जाम आरा :किसानों के धान खरीद का बकाये पैसे का शीघ्र भुगतान करने सहित अन्य छह सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन के तीन दिन बीतने के बावजूद प्रशासन […]
मांगें पूरी नहीं हुईं, तो होगा चक्का जाम
आरा :किसानों के धान खरीद का बकाये पैसे का शीघ्र भुगतान करने सहित अन्य छह सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के नेताओं का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. अनशन के तीन दिन बीतने के बावजूद प्रशासन एवं सरकार के द्वारा अभी तक कोई नोटिस नहीं लिये जाने पर लोगों में आक्रोश देखा गया.
अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए अनशनकर्ता सुदामा प्रसाद ने कहा कि भोजपुर के अगल-बगल राज्यों से बिचौलियों द्वारा धान की खरीदारी हुई, लेकिन यहां के किसान जिन्होंने धान लिया. उसका पैसा आज तक नहीं मिला. जब तक किसानों का बकाया पैसा नहीं मिलता अनशन जारी रहेगा. इस मौके पर विनोद कुशवाहा, उमेश यादव, विष्णु ठाकुर, दीलराज प्रीतम आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement