11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबी दूल्हा देख भड़के सराती, बैरंग लौटी बरात

पीरो : हसनबाजार ओपी के कातर गांव में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब शराब के नशे में धुत दूल्हे को झूमते देख कन्या पक्ष के लोग भड़क गये और अपनी बेटी विवाह से साफ इनकार कर दिया़ ऐसे में बिन शादी के ही दूल्हे समेत पूरी बारात […]

पीरो : हसनबाजार ओपी के कातर गांव में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब शराब के नशे में धुत दूल्हे को झूमते देख कन्या पक्ष के लोग भड़क गये और अपनी बेटी विवाह से साफ इनकार कर दिया़ ऐसे में बिन शादी के ही दूल्हे समेत पूरी बारात को बैरंग वापस लौटना पड़ा़
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अगिआंव प्रखंड के रतनाढ़ गांव निवासी वेकंटेश महतो के पुत्र चंदन की बरात कातर गांव में इंद्रजीत कुशवाहा के घर आयी थी़ बरात के जनमासे से निकल कर गाजे-बाजे के साथ कन्या पक्ष के दरवाजे पहुंचने के दौरान शराबी दूल्हे की करतूत लोगों के सामने आयी़ दरअसल दूल्हे ने जम कर शराब पी रखी थी और उलटी सीधी हरकते कर रहा था़
हालांकि कन्या पक्ष के लोगों ने पहले दूल्हे की हरकतों को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन रात्रि पहर जब दूल्हा विवाह मंडप में पहुंचा, तो वह नशे के कारण पूरी तरह बेकाबू हो गया था़ इस पर कन्या पक्ष के लोगों ने जब एतराज जताया, तो नशे में धुत दूल्हे और बरातियों ने नोकझोंक शुरू कर दी, जिससे बात बिगड़ गयी और मामला मारपीट तक पहुंच गया़ दूल्हे की ऐसी हरकत से भड़के कन्या पक्ष के लोगों ने विवाह करने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद दूल्हे और बरातियों को बिना शादी के ही वापस लौटना पड़ा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें