Advertisement
आम तोड़ने को ले गोलीबारी
आरा/सहार : चौरी थाना क्षेत्र का दुलमचक गांव में रविवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गयी. आम तोड़ने कि विवाद में गांव के दो गुटों के लोग आमने – सामने आ गये, जिसके बाद करीब 20 चक्र हवाई फायरिंग की गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद दोनों पक्षों […]
आरा/सहार : चौरी थाना क्षेत्र का दुलमचक गांव में रविवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गयी. आम तोड़ने कि विवाद में गांव के दो गुटों के लोग आमने – सामने आ गये, जिसके बाद करीब 20 चक्र हवाई फायरिंग की गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग भाग खड़े हुए.
इस संबंध में थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव के दो पक्षों के बीच आम तोड़ने को लेकरकहा सुनी हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से दहशत फैलाने के उद्देश्य तथा वर्चस्व दिखाने के लिए फायरिंग की गयी.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अभी किसी भी पक्ष की तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. इधर, घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. इसे देखते हुए पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement