कोईलवर : थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद फायरिंग हुई, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आम तोड़ने को लेकर शनिवार की देर शाम मुखदेव राय और राम विनय राय के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद एक पक्ष के लोगों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. रविवार को दोनों पक्ष के लोग एक बार फिर आमने-सामने आ गये, जिसके बाद हवाई फायरिंग की गयी. घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
इधर, तरारी थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई. गोलीबारी में प्रमोद सिंह नामक व्यक्ति जख्मी हो गया. हालांकि पुलिस इस मामले में अनभिज्ञता जतायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.