Advertisement
जगह-जगह आगजनी, तोड़फोड़
मोबाइल व्यवसायी की हत्या के बाद लोगों का फूटा आक्रोश मोबाइल व्यवसायी विक्की यादव की शुक्रवार को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद शनिवार की सुबह से ही आरा में जगह-जगह आगजनी कर लोगों ने सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. घटना के विरोध में व्यवसायियों […]
मोबाइल व्यवसायी की हत्या के बाद लोगों का फूटा आक्रोश
मोबाइल व्यवसायी विक्की यादव की शुक्रवार को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद शनिवार की सुबह से ही आरा में जगह-जगह आगजनी कर लोगों ने सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया.
घटना के विरोध में व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. पूरे दिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. आक्रोशित लोग घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. युवा व्यवसायी अमित केसरी ने घटना की निंदा करते हुए व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिला प्रशासन से मांग की.
आरा : मोबाइल व्यवसायी की हत्या के बाद शनिवार की सुबह लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शिवगंज मोड़, सपना सिनेमा मोड़, मठिया मोड़ सहित कई जगहों पर आगजनी कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. घटना के विरोध में स्थानीय व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा, जिससे पूरे दिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. कई जगहों पर सड़क जाम रहने के कारण पूरे दिन यातायात की समस्या बनी रही. अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.
घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग : मोबाइल व्यवसायी विक्की यादव की हत्या के मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की आक्रोशित लोग मांग कर रहे थे, लोगों का कहना था कि जल्द-से-जल्द घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया जाये. बंद के समर्थन में स्थानीय व्यवसायी भी सड़क पर उतरे.
मृतक के भाई के बयान पर हुई प्राथमिकी दर्ज : मृतक विक्की यादव के भाई के बयान पर मिठाई लाल सहित दो को नामजद करते हुए तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
24 घंटे के अंदर होगी गिरफ्तारी : एसपी : घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि हर हाल में 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल नामजदों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने इसके लिए नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साही के नेतृत्व में टीम का गठन किया है.उन्होंने कहा कि व्यवसायियों की सुरक्षा देना प्राथमिकता है. लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement