Advertisement
पूरे दिन पुलिस रही तैनात
विधि-व्यवस्था को देखते हुए चौहरमल पूजा करने पर लगी रोक सहार : स्थानीय चौरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में चौहरमल की पूजा को लेकर पूरा दिन गांव छावनी में तब्दील रहा. हर साल की तरह इस वर्ष भी धर्मपुर गांव के ग्रामीणों के द्वारा चौहरमल बाबा के पूजा की तैयारी धूमधाम से की गयी […]
विधि-व्यवस्था को देखते हुए चौहरमल पूजा करने पर लगी रोक
सहार : स्थानीय चौरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में चौहरमल की पूजा को लेकर पूरा दिन गांव छावनी में तब्दील रहा. हर साल की तरह इस वर्ष भी धर्मपुर गांव के ग्रामीणों के द्वारा चौहरमल बाबा के पूजा की तैयारी धूमधाम से की गयी थी,
लेकिन प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था को देखते हुए पूजा करने पर रोक लगा दी गयी थी, जिससे पूरी दिन स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए पीरो डीएसपी धर्मपुर गांव स्थित पूजा स्थल पर दल बल के साथ कैंप करते नजर आये. समाचार लिखे जाने तक गांव में तनाव व्याप्त था.
जानकार सूत्रों कि मानें, तो धर्मपुर में आहर का जमीन है, जिसको किसानों द्वारा अपने अपने कब्जे में किया गया है, जहां चोहरमल लोक मोरचा द्वारा प्रति वर्ष पूजा की जाती थी. समाचार लिखे जाने तक पूजास्थल पर पीरो डीएसपी कृष्ण कुमार, बीडीओ दीपचंद्र जोशी, अंचलाधिकारी संजीव राय, थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह सहित सैकड़ों पुलिस के जवान तैनात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement