30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले की सफाई कर मेन होल को छोड़ दिया खुला

खुला नाला दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण महावीर टोला स्थित एलआइसी भवन के सामने नाले की सफाई कर सारे ढक्कनों को खुला छोड़ दिया गया है, जिसमें गिर कर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, लेकिन निगम प्रशासन मौन है. आये दिन नाला खुला रहने के कारण लोग उसमें गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. मंगलवार […]

खुला नाला दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण
महावीर टोला स्थित एलआइसी भवन के सामने नाले की सफाई कर सारे ढक्कनों को खुला छोड़ दिया गया है, जिसमें गिर कर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, लेकिन निगम प्रशासन मौन है.
आये दिन नाला खुला रहने के कारण लोग उसमें गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. मंगलवार को भूकंप के झटके आने के बाद कार्यालय से दौड़ कर बाहर निकलने के क्रम में कई लोग नाले में गिर कर जख्मी हो गये. इसको लेकर स्थानीय लोगों में निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.
आरा : नाले की सफाई के बाद मेन होल खुला रहने की वजह से लोग उसमें गिर कर जख्मी हो जा रहे हैं. बुधवार को एलआइसी कार्यालय में कार्य कराने पहुंचे व्यक्ति दीपक कुमार साइकिल के साथ खुला मेन होल के अंदर जाकर गिर पड़ा. हालांकि लोगों की नजर तुरंत पर गयी, जिसे नाले से निकाला गया. प्रतिदिन नाले में कोई-न-कोई व्यक्ति गिर कर जख्मी हो रहा है.
मंगलवार को स्थिति और भयावह हो गयी थी, जब भूकंप के झटके से दहशत में आये लोग भागने के दौरान नाले में गिर कर जख्मी हो गये. नाले की सफाई करने के बाद मेन होल को कई जगहों पर खुला छोड़ दिया गया है. महावीर टोला स्थित सत्यनारायण भवन में एलआइसी, इलाहाबाद बैंक, कई कोचिंग संस्थान सहित कई वित्तीय संस्थान है, जहां हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन अपने कार्यो को लेकर आते-जाते हैं, जिसमें से कई लोग खुला मेन होल के चलते नाले में गिर पड़ते हैं.
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई करने के बाद नाले के ढक्कन को बंद करने का निर्देश सफाई कर्मियों को दिया गया है. अगर नाले का मेन होल सफाई करने के बाद नहीं ढका गया है, तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को सख्त निर्देश रहता है कि सफाई के बाद ही नाले का मेन होल बंद कर दिया जाये ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न घटित हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें