शाहपुर : ब्रह्पुर से शाहपुर आ रही तिवारी बस से इटावा गांव के समीप एक युवक गिर कर जख्मी हो गया. इसके बाद बस पर सवार इटावा गांव के ग्रामीण तथा युवक आक्रोशित हो उठे. शाहपुर के समीप बस पर पथराव कर बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पथराव में बस पर सवार पर आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. बस पर हो रहे पथराव से यात्री पूरी तरह दहशत में आ गये, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग पथराव से बचने के लिए सीट के नीचे छुप गये. गुस्से को देखते हुए चालक व खलासी किसी तरह जान बचा कर भागे तथा इसकी सूचना शाहपुर पुलिस को दी.
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इटावा गांव के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस को देखते ही पथराव कर रहे कुछ लोग भाग खड़े हुए. पथराव में ब्रrापुर गांव निवासी संतोष कुमार व उनकी पत्नी, रमेश सिंह, बच्चू यादव सहित आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया गया. वहीं शनिवार को भी असामाजिक तत्वों द्वारा नवादा थाना क्षेत्र के कतिरा मोड़ के समीप बहादुर बस पर पथराव कर बस को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.