7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप पीड़ितों के लिए कई संगठन व पार्टियों ने किया भिक्षाटान

आरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा नेपाल में आयी त्रसदी में मारे गये हजारों लोगों और उनके घर बार का हुआ नुकसान की भरपाई हेतु राहत कोष इकट्ठा किया गया. इसमें विद्यार्थी परिषद की एक बड़ी मंडली शहर के जैन कॉलेज गेट से सहयोग राशि इकट्ठा करते हुए स्टेशन होते हुए नवादा चौक […]

आरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा नेपाल में आयी त्रसदी में मारे गये हजारों लोगों और उनके घर बार का हुआ नुकसान की भरपाई हेतु राहत कोष इकट्ठा किया गया.
इसमें विद्यार्थी परिषद की एक बड़ी मंडली शहर के जैन कॉलेज गेट से सहयोग राशि इकट्ठा करते हुए स्टेशन होते हुए नवादा चौक पहुंचा. इस अवसर पर कृष्ण देव, शैलेश राय, दीपक सिंह, सूरज पांडेय आदि थे.
पीरो संवाददाता के अनुसार नेपाल व बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों में आये भूकंप से प्रभावित हुए लोगों के सहायतार्थ भाकपा माले कार्यकर्ताओं लारा धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है़ भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार को सहार एंव खैरा बाजार में माले कार्यकर्ताओं ने सहायता राशि का संग्रह किया गया़
इस दौरान भाकपा माले नेता श्री प्रसाद ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से नेपाल में सर्वाधिक क्षति हुई है़ भाकपा माले नेता ने कहा कि भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए सरकार की ओर से उठाये गये कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं़ भाकपा माले लारा चलाये गये इस अभियान में मदन सिंह चंद्रवंशी, लाल बहादुर शास्त्री, रमेश चौधरी इंदू देवी, भागमनी देवी समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थ़े
बिहिया संवाददाता के अनुसार नेपाल में आये भीषण भूकंप पीड़ितों को सहायता राशि देने के लिये बुधवार को आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में नगर में भिक्षाटन किया गया़ आप के कार्यकर्ता नगर का भ्रमण कर सहायता राशि एकत्रित की़ शाम में नगर के बदतर स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में कैंडिल जला कर भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्घांजलि दी गयी़ कार्यक्रम में आप के युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सचिन कुमार गुप्ता, परमानंद सिंह, कमलेश राय बड़े, आनंद कुमार सिंह, मनोज शर्मा समेत अन्य आप के कार्यकर्ता शामिल रह़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें