Advertisement
पुलिस ने दूल्हा सहित चार को किया गिरफ्तार
आरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के बाधार में छपरा जिले के डोरीगंज निवासी गोपाल पांडेय की भूमि विवाद में नामजद लोगों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद से […]
आरा : बड़हरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के बाधार में छपरा जिले के डोरीगंज निवासी गोपाल पांडेय की भूमि विवाद में नामजद लोगों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद से ही पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई थी. पुलिस को सूचना मिली कि दिनेश्वर राय अपने पुत्र अजीत राय की शादी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर सूर्य मंदिर में कर रहा है.
सूचना मिलने के साथ ही बड़हरा के थानाध्यक्ष विजय सिंह तथा उदवंतनगर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से दूल्हा अजीत राय उर्फ करिया, उसके पिता दिनेश्वर राय, राजू राय, मुन्ना राय सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी देख लड़की पक्ष के लोग भी हैरान हो गये. हालांकि, पुलिस ने अपनी देख-रेख में शादी संपन्न करायी.
बता दें कि 30 मार्च को भूमि विवाद में गोपाल पांडेय की गोली मार हत्या कर दी थी, जबकि इस मामले में पुलिस की बढ़ती दबिश से उपेंद्र राय पहले ही न्यायालय में समर्पण कर चुका है. इस मामले में फरार चल रहे आठ लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही फरार चल रहे नामजदों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement