27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों से लूटपाट करते अंतरजिला गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

अपराधियों के पास से हथियार व मोबाइल बरामद आरा : भोजपुर पुलिस को शुक्रवार को भी एक कामयाबी हाथ लगी. यात्रियों से लूटपाट करनेवाले गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये. उनके पास से पुलिस ने लूट की बाइक, हथियार, कारतूस, मोबाइल व रुपये बरामद किये. पकड़े गये अपराध कर्मियों में बक्सर जिला […]

अपराधियों के पास से हथियार व मोबाइल बरामद
आरा : भोजपुर पुलिस को शुक्रवार को भी एक कामयाबी हाथ लगी. यात्रियों से लूटपाट करनेवाले गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये. उनके पास से पुलिस ने लूट की बाइक, हथियार, कारतूस, मोबाइल व रुपये बरामद किये. पकड़े गये अपराध कर्मियों में बक्सर जिला के नवा नगर थाना क्षेत्र के गिरधर बराव गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र मनीष कुमार रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के मलियागाब निवासी बंगाली सिंह के पुत्र अप्पी कुमार तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी शंकर राम के पुत्र शेखर कुमार उर्फ कर्ण शामिल है.
सभी अपराधी वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के मिल्की अनाईठ मुहल्ले में किराये के मकान में रहते हैं. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि समीम जावेद नामक व्यक्ति बिहिया से कार्य कर आरा की तरफ आ रहा था.
इसी दौरान धमार मोड़ के समीप बाइक पर सवार तीन अंतरजिला गिरोह के सदस्य ओवर टेक कर हथियार के बल पर उनकी मोटरसाइकिल, सैमसंग का मोबाइल, कला रंग का बैग तथा 2000 रुपये लूट कर फरार हो गये. जैसे ही इसकी सूचना गजराजगंज पुलिस को मिली. सुनील कुमार जैसवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी कर बड़का गांव पुल के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया. इसी दौरान तीनों अपराध कर्मियों को पुलिस लूट के समान के साथ धर दबोचा.
बरामद मोबाइल से खुलेगा कई राज : अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल का सीडीआर निकालने में पुलिस जुट गयी है. मोबाइल में पुलिस को कई ऐसे नंबर मिले है, जिसके आधार पर पुलिस गिरोह के कई और सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार करेगी.
टीम में ये थे शामिल : घटना की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें दारोगा लक्ष्मण ओझा, उमेश ओझा, गुप्ता सिंह, दारोगा राम, नवीन कुमार, उमेश कुमार, अकुल चंद्र देव, दिनेश्वर राय, मो अंसार, ब्रजेश तिवारी को रखा गया था.
एनएच व स्टेट हाइवे पर जिस तरह से अपराधियों द्वारा यात्रियों से हो रही लूटपाट की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. गुरुवार की रात अपराधियों ने एनएच 84 के धमार मोड़ के समीप हथियार के बल पर समीम जावेद नामक व्यक्ति से बाइक व रुपये लूट कर फरार हो गये. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान लगाया, तो घटना में शामिल तीनों अपराध कर्मी लूटी गयी बाइक व रुपये के साथ पकड़े गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें