7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने किया हंगामा

पीरो : तरारी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय धनगांवा में मंगलवार को मध्याह्न् भोजन में कीड़ा मिलने से नाराज दर्जनों छात्रों ने भोजन फेंकने के बाद विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा किया़ छात्रों के हंगामे के कारण विद्यालय परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही़ पिंटू कुमार, रीना कुमारी, सीमा कुमारी, प्रतिमा, […]

पीरो : तरारी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय धनगांवा में मंगलवार को मध्याह्न् भोजन में कीड़ा मिलने से नाराज दर्जनों छात्रों ने भोजन फेंकने के बाद विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा किया़ छात्रों के हंगामे के कारण विद्यालय परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही़ पिंटू कुमार, रीना कुमारी, सीमा कुमारी, प्रतिमा, मो सद्दाम और फातिमा समेत विद्यालय के कई अन्य छात्र-छात्रओं ने बताया कि मंगलवार को जब विद्यालय में छात्रों को मध्याह्न् भोजन परोसा गया, तो सोयाबीन की सब्जी और चावल में कीड़ा मौजूद थ़े

भोजन में कीड़ा देख आक्रोशित छात्रों ने खाना फेंकते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया़ इस मामले की जानकारी होने पर विद्यालय पहुंचे शिक्षा समिति के अध्यक्ष सेराजुदीन, सचिव मीना देवी के अलावा धर्मेंद्र राम, रामचंद्र राम, हीरालाल राम समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन पर मनमानी और राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस विद्यालय में दलित व गरीब परिवार के छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण विद्यालय प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से एमडीएम में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जाता है़ विद्यालय में चार-चार रसोइयों के होने के बावजूद भोजन में कीड़ा मिलना लापरवाही और धांधली को उजागर करता है़ ग्रामीणों ने प्रखंड के एमडीएम प्रभारी पर भी अक्सर गायब रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि नियमित जांच नहीं होने के कारण ही एमडीएम की गुणवत्ता समाप्त हो रही है़ आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना देने के लिए बीइओ को फोन किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद होने के कारण उनसे बात नहीं हो पायी़ इसके बाद ग्रामीणों ने बीडीओ चंद्रमा राम को मामले की जानकारी दी़ मामले की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ ने इसकी जांच करने का निर्देश बीइओ को दिया है़ बीडीओ ने कहा कि इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें