महनार रोड: प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान डीएम ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं. लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं सुनाते हुए घरों के गिरने की बात बतायी. लोगों ने जब कहा कि राहत का वितरण केवल प्रखंड कार्यालय परिसर में ही हो रहा है, तो डीएम ने लोगों को नजदीक के विद्यालय परिसर में वितरण कराने का आश्वासन दिया. इस संबंध में उन्होंने सीओ को आवश्यक निदेश भी दिया. हसनपुर दक्षिणी के मुखिया ने जब डीएम को जानकारी दी कि उनके पंचायत के वार्ड सात और आठ के नागरिक पानी में घिरे हैं, तो डीएम ने सीओ को वहां नाव से जाकर नकद राशि देने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि वहां के नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार अनाज ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को एक शपथ पत्र देना होगा कि वे दूसरे जिले से अनाज नहीं ले रहे हैं. अगर ऐसी जानकारी मिली तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. डीएम जब जाने लगे, तभी वहां पहुंचे हसनपुर दक्षिणी के लोगों ने उन्हें घेर लिया और रास्ते के विवाद को सुलझाने की मांग की. बाद में लोगों को हटा दिया गया. इस दौरान विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह, पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव इ रवींद्र सिंह आदि ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया. इस मौके पर प्रशिक्षु आइएएस राजेश मीणा, अपर समाहर्ता रमेश मिश्र, एसडीओ हेमंत कुमार सिंह, सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, प्रमुख सरिता कुमारी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राम नरेश सिंह, रालोसपा के प्रदेश सचिव राज कुमार सिंह राजपूत, कलाकार मनोज कुमार मल्लिक, मनोज गोप आदि उपस्थित थे.
डीएम ने किया महनार के बाढ़ क्षेत्रों का दौरा
महनार रोड: प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान डीएम ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं. लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं सुनाते हुए घरों के गिरने की बात बतायी. लोगों ने जब कहा कि राहत का वितरण केवल प्रखंड कार्यालय परिसर में ही हो रहा है, तो डीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement