27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने 60 फरियादियों की सुनीं समस्याएं

आरा : जिलाधिकारी के जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से करीब 60 फरियादी पहुंच कर अपनी फरियाद सुनायी. बिहिया प्रखंड के चकरही गांव से जनता दरबार में पहुंचे वकील राम ने अपर समाहर्ता से कहा कि गांव के पुरैना पिंड पर मनरेगा योजना के तहत दो यूनिट पौधा लगाया गया था, जिसमें पीआरएस द्वारा बड़े […]

आरा : जिलाधिकारी के जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से करीब 60 फरियादी पहुंच कर अपनी फरियाद सुनायी. बिहिया प्रखंड के चकरही गांव से जनता दरबार में पहुंचे वकील राम ने अपर समाहर्ता से कहा कि गांव के पुरैना पिंड पर मनरेगा योजना के तहत दो यूनिट पौधा लगाया गया था,
जिसमें पीआरएस द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता ने पीओ बिहिया को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
वहीं कोईलवर प्रखंड के विभावती देवी ने जनता दरबार में पहुंच कर कहा कि मेरे पति की मृत्यु 29 अगस्त 2012 को हो गयी थी. बावजूद इसके अभी तक मुङो आर्थिक लाभ नहीं मिला है.
इस पर तत्काल प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बेलाउर गांव के भरत प्रसाद गुप्ता ने डीएम के जनता दरबार में पहुंच कर कहा कि मेरी पुत्री पूजा कुमारी का नाम माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2014-15 के मेधा सूची में प्रथम स्थान पर था, लेकिन उसके स्थान पर कुमारी सोनापति का नाम गलत ढंग से इंट्री कर दी गयी है. मामले पर कार्रवाई करने का नगर आयुक्त को आदेश दिया गया.
वहीं पीरो प्रखंड के हसन बाजार से हरी नारायण चौधरी के साथ कई ग्रामीणों ने जनता दरबार में पहुंच कर एडीएम से कहा कि कातर-नारायणपुर रोड में करायी जा रही नाली निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है.
इस पर एडीएम ने बीडीओ पीरो को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं बड़हरा प्रखंड के ग्राम चातर के कविता कुमारी ने आरोप लगाया कि कोड नंबर 140 के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन में अनियमितता बरती गयी है. इस पर डीपीओ आइसीडीएस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
जनता दरबार में मुख्य रूप से जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, इंदिरा आवास, आर्म्स लाइसेंस, भूमि विवाद, अतिक्रमण, धान अधिप्राप्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित शिकायतों की प्रमुखता रही. जनता दरबार में अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त श्यामानंद शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी मेदो दास, नगर आयुक्त उमेश कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें