Advertisement
डिफॉल्टर राइस मिलरों की दो दिनों में संपत्ति कुर्क करने का डीएम ने दिया निर्देश
आरा : धान की खरीदारी में सरकारी राशि गबन करनेवाले राइस मिलरों पर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. इसे लेकर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम सहित अन्य पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डिफाल्टर राइस […]
आरा : धान की खरीदारी में सरकारी राशि गबन करनेवाले राइस मिलरों पर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. इसे लेकर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम सहित अन्य पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डिफाल्टर राइस मिलरों की संपत्ति दो दिनों के अंदर कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी.
उन्होंने कहा कि दोषी राइस मिलरों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने राइस मिलरों के विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया. बैठक में जिला प्रबंधक एसएफसी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में नौ राइस मिलरों पर, वर्ष 2012-13 में 61 राइस मिलरों पर तथा वर्ष 2013-14 में 7 राइस मिलरों पर नीलाम पत्र वाद तथा प्राथमिकी विभिन्न थानों में दर्ज करायी गयी है.
वहीं जिलाधिकारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द-से-जल्द सुपरविजन रिपोर्ट भेजे ताकि उन पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट भेजे ताकि मुख्य सचिव बिहार को प्रतिवेदन भेजा जा सके.
उन्होंने कहा कि कोताही बरतनेवाले कर्मियों और पदाधिकारियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान उप विकास आयुक्त श्यामनंदन शर्मा, सदर एसडीओ अनिल कुमार, पीरो एसडीओ मनोज कुमार, जगदीशपुर एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीपीआर ओ शंभु नाथ झा, एसडीपीओ जगदीशपुर राजेश कुमार, एसडीपीओ पीरो कृष्ण कुमार सिंह, प्रबंधक एसएफसी राजीव रंजन, नवादा थानाध्यक्ष पीके झा, वरीय उप समाहर्ता जफर हसन, डीएम के ओएसडी ज्योति नाथ शहादेव आदि उपस्थित थे.
29 राइस मिलरों पर नीलाम पत्र वाद अंतर्गत डिस्ट्रेस वारंट हुआ जारी
जिला नीलाम वाद पदाधिकारी गिरधारी लाल ने बताया कि 29 राइस मिलरों पर नीलाम पत्र वाद अंतर्गत डिस्ट्रेस वारंट (डीडब्ल्यू) निर्गत किया गया है, जिसमें हसन बाजार पीरो अंतर्गत दो राइस मिलरों, बिहिया थानांतर्गत तीन राइस मिलरों, जगदीशपुर थाना अंतर्गत छह राइस मिलरों, उदवंतनगर थाना अंतर्गत दो राइस मिलरों, सहार थाना अंतर्गत दो राइस मिलर, अगिआंव थाना अंतर्गत चार राइस मिलरों, ईमादपुर थाना अंतर्गत दो राइस मिलरों, नारायणपुर थाना अंतर्गत दो राइस मिलरों तथा पीरो थाना अंतर्गत चार राइस मिलरों पर डी डब्ल्यू निर्गत किया गया है.
लक्ष्य के विरुद्ध 90 प्रतिशत धान का हुआ खरीद
जिला प्रशासन के अनुसार अब तक लक्ष्य के विरुद्ध 90 प्रतिशत धान का क्रय किया गया है, जिसमें 142 पैक्स, 14 व्यापार मंडल तथा 16 एसएफसी क्रय केंद्र द्वारा धान की खरीद की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement