मिली जानकारी के अनुसार अरविंद सिंह और श्यामदेव सिंह के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. सोमवार को दोनों पक्ष के लोग भूमि विवाद को लेकर आमने-सामने आ गये, जिसके बाद पहले दोनों लोगों में तु- तु मैं- मैं हुआ.
देखते-ही-देखते मामला हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों के तरफ से जम कर ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चलाये गये, जिसमें दोनों पक्षों के तरफ से बबलू सिंह, अरविंद सिंह, श्यामदेव सिंह, सरस्वती देवी, अनिल कुमार सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घायलों को ग्रामीणों की सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं दोनों पक्षों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. मारपीट में जख्मी दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है.