Advertisement
पार्ट थ्री के पेंडिंग रिजल्ट को किया जायेगा दुरुस्त : प्रो वीसी
25 तक पीजी में नामांकन करने के लिए छात्र कर सकते हैं आवेदन आरा : स्न्नातक पार्ट थ्री के वैसे छात्र जिनका रिजल्ट पेंडिंग है उनके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रिजल्ट दुरुस्त करने के लिए विश्वविद्यालय में चार काउंटर बनाये गये. इस काउंटर पर छात्र अपना आवेदन और किस कारण से रिजल्ट पेंडिंग है. उससे […]
25 तक पीजी में नामांकन करने के लिए छात्र कर सकते हैं आवेदन
आरा : स्न्नातक पार्ट थ्री के वैसे छात्र जिनका रिजल्ट पेंडिंग है उनके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रिजल्ट दुरुस्त करने के लिए विश्वविद्यालय में चार काउंटर बनाये गये. इस काउंटर पर छात्र अपना आवेदन और किस कारण से रिजल्ट पेंडिंग है. उससे संबंधित कागजात संलग्न कर जमा कर सकते हैं, जिसके बाद रिजल्ट सुधार कर छात्रों को मार्क्स सीट उपलब्ध करा दिया जायेगा. छात्रों से दो दिनों के अंदर कागजात काउंटर पर जमा करने को कहा गया है.
प्रतिकुलपति डॉ लीला चंद साहा ने बताया कि पेंडिंग रिजल्ट के कारण कई छात्र स्नातकोत्तर सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे. उनकी परेशानियों को विश्वविद्यालय ने समझते हुए यह व्यवस्था की है. साथ ही पीजी सेमेस्टर वन में आवेदन करने की तिथि पर बढ़ा दी गयी है.
25 अप्रैल नामांकन के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कई छात्र डिग्री थ्री के सभी पेपर में शामिल हुए थे, लेकिन पार्ट वन और टू का रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण पार्ट थ्री का रिजल्ट उनका पेंडिंग हो गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दस जनवरी को रिजल्ट घोषित होते ही सभी कॉलेजों को पेंडिंग सूची भेजी थी, लेकिन कॉलेजों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और विश्वविद्यालय में खानापूर्ति कर पेंडिंग सूची जमा कर दी, जिसका नतीजा यह है कि अधिकांश छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया. कॉलेज प्रशासन की गलती के कारण विश्वविद्यालय में छात्र चक्कर काट रहे हैं.
इनकी परेशानियों को देखते हुए उक्त कदम उठाया गया है. पेंडिंग रिजल्टवाले छात्र दो दिनों में आवेदन व कागजात जमा करें, जिससे की उन्हें समय पर मार्क्स सीट उपलब्ध कराया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement