29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान केंद्रों पर 12 अप्रैल को विशेष शिविर का करें आयोजन : डीएम

आरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के साथ होनेवाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तैयारी और राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर सातों विधानसभा के इआरओ के साथ एक बैठक की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के […]

आरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के साथ होनेवाले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की तैयारी और राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर सातों विधानसभा के इआरओ के साथ एक बैठक की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी मतदाताओं को निर्वाचक सूची के इपिक को प्रमाणीकरण के पश्चात मोबाइल संख्या एवं आधार संख्या से संबद्ध किया जाना है.
वहीं सभी निर्वाचकों को एक से अधिक स्थानों पर निर्वाचक सूची में नाम की प्रविष्टि होने की स्थिति से प्रकट किये जाने हेतु मतदाताओं को प्रेरित करना होगा. साथ ही ऐसे मामलों के प्राप्त होने की स्थिति में 15 दिनों के अंदर निष्पादित करने के साथ – साथ इसकी सूची मतदाताओं को दिये जायेंगे.
डीएम ने सभी इआरओ को कहा कि यदि कोई निर्वाचक मतदाता सूची में त्रुटि के संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेजी प्रमाणपत्र देते हैं, तो उनके मामलों का 15 दिनों के अंदर त्रुटि संशोधित किया जाये.
मतदाताओं से मोबाइल नंबर और इ-मेल करें प्राप्त : डीएम ने सभी मतदाताओं से मोबाइल नंबर तथा इ-मेल प्राप्त कर इसे निर्वाचक सूची डाटावेस में सम्मिलित किया जाये, ताकि निर्वाचक संबंधी जानकारी, निर्वाचक सूची पुनरीक्षण संबंधी जानकारी तथा अन्य जानकारी मतदाताओं को उक्त माध्यमों द्वारा उपलब्ध करायी जा सके. कॉमन सर्विस सेंटर, निर्वाचक सहायता केंद्र के माध्यम से भी उक्त कार्य को संपन्न कराया जा सकता है. इस कार्य की 10 अप्रैल को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी.
मतदाता के इपिक नंबर को जोड़ा जायेगा आधार कार्ड से
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र नंबर को आधार कार्ड संख्या से जोड़ा जायेगा. इसको लेकर दो माध्यम रखे गये हैं.
पहला माध्यम नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से और दूसरा एसएमएस के माध्यम से आधार कार्ड संख्या से इपिक संख्या नंबर को जोड़ने का माध्यम रखा गया है. साथ ही इस कार्य को हम मोबाइल आवेदन के माध्यम से तथा राज्यस्तरीय कॉल सेंटर 1950 के माध्यम से भी किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि आधार संख्या इपिक संख्या से संबंधित दस्तावेज तथा आवेदन बीएलओ, इआरओ, एइआरओ को समर्पित कर तथा दूसरा निर्वाचक मशीनरी द्वारा संग्रहित कर प्रविष्टि कराये जा सके. डीएम ने कहा कि 15 मार्च से सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ द्वारा मतदान केंद्र स्तर पर बूथ स्तरीय जागरूकता समूह का गठन किया गया है. वहीं 12 अप्रैल को राष्ट्र व्यापी विशेष शिविर के तहत सभी मतदान केंद्रों पर शिविर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें