आरा : शराब व्यवसायी भुअर यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी सत्येंद्र यादव, सुनील यादव, हाकिम के घर कुर्की-जब्ती हुई है. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में भुअर यादव, जंगली यादव सहित तीन लोगों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी थी.
पुलिस ने बताया कि गत दिनों शादी समारोह से लौटते वक्त जगदीशपुर के समीप आरोपितों द्वारा भुअर यादव की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.