29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड के जवानों के भरोसे चलता है अग्निशमन विभाग

आरा : अग्निशमन विभाग के पास संसाधन का घोर अभाव है. जिले में अग्निशमन विभाग की 12 गाड़ियां है, जिसमें सात छोटी तथा पांच बड़ी है. विभाग के पास सात अग्निशमन जवान है. जो होमगार्ड के है. इन्हीं को विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, जबकि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यालय में […]

आरा : अग्निशमन विभाग के पास संसाधन का घोर अभाव है. जिले में अग्निशमन विभाग की 12 गाड़ियां है, जिसमें सात छोटी तथा पांच बड़ी है. विभाग के पास सात अग्निशमन जवान है. जो होमगार्ड के है.
इन्हीं को विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, जबकि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यालय में कम से कम नौ अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारी होना चाहिए, लेकिन किसी तरह कार्य को किया जा रहा है. गाड़ियां भी हैं, जो अधिकतर खराब ही रहती है, जिसे आये दिन गैरेज में दिखाने के लिए ले जाया जाता है.
सात थानों में दी गयी है छोटी गाड़ियां : आगजनी की घटना को लेकर जिले के सात थानों में छोटी गाड़ियां दी गयी है, जिसमें बड़हरा, सहार, चरपोखरी, संदेश, अगिआंव बाजार, गड़हनी सहित सात थाने शामिल है. इन गाड़ियों की क्षमता 350 लीटर होती है. ऐसे में आगजनी की कोई बड़ी घटना हो जाये, तो मुख्यालय का ही आसरा है.
मुख्यालय में तीन तथा अनुमंडल में है एक-एक गाड़ी : मुख्यालय में जहां तीन अग्निशमन गाड़ी है. वहीं पीरो तथा जगदीशपुर अनुमंडल में एक-एक अग्निशमन वाहन है. मुख्यालय में जहां दो बड़ी गाड़ी तथा एक छोटी गाड़ी है. दोनों बड़ी वाहनों की चार हजार लीटर से लेकर पांच हजार लीटर पानी रखने की क्षमता है. वहीं अनुमंडल में रखे गये अग्निशमन वाहन की क्षमता चार हजार लीटर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें