Advertisement
विस में कार्यवाही की जगह बच्चों को दिखा हंगामा
पटना/आरा : बिहार विधानसभा में भोजपुर जिले के दो स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं ने सदन की कार्यवाही देखी. राम जानकी प्लस टू स्कूल उदवंतनगर के छात्रों और डा. नेमी चंद्र शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय, आरा की छात्राओं ने विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही देखी. दोनों स्कूलों के कुल 52 छात्र-छात्रएं मौजूद थी. […]
पटना/आरा : बिहार विधानसभा में भोजपुर जिले के दो स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं ने सदन की कार्यवाही देखी. राम जानकी प्लस टू स्कूल उदवंतनगर के छात्रों और डा. नेमी चंद्र शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय, आरा की छात्राओं ने विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही देखी.
दोनों स्कूलों के कुल 52 छात्र-छात्रएं मौजूद थी. गुरुवार को सदन की शांतिपूर्वक कार्यवाही की जगह बच्चों को सिर्फ विपक्ष का हंगामा नजर आया. यह देख कुछ बच्चों को अच्छा नहीं लगा, वहीं कुछ बच्चे विधानसभा आ कर ही खुश नजर आ रहे थे. डॉ नेमी चंद्र शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय, आरा की सुप्रिया पटेल ने कहा कि अब तक विधानसभा के बारे में जो किताबों में पढ़ा था, उसे यहां आकर देखा. हंगामा अच्छा नहीं लगा. कैसे कार्यवाही होती तो पूरा विस्तार से पता चलता.
दीप्ति और अंतिका कुमार ने कहा कि विपक्ष के लोग धान खरीद को लेकर हंगामा कर रहे थे. वे अपनी बात पर अड़े थे. इसी पर दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. समस्या का समाधान नहीं निकल पाया. हमें कुछ पता ही नहीं चला. वहीं अंकिता और सोनाली ने कहा कि अगर सदन की कार्यवाही पूरी चलती तो हमें सीखने का मौका मिलता. हंगामा के कारण कुछ सीख नहीं सके. हम लोग आरा से आये थे.
पता नहीं अब कब मौका मिलेगा, लेकिन विधानसभा आ कर अच्छा लगा. राम जानकी प्लस टू स्कूल उदवंतनगर के छात्र बिट्ट प्रसाद व प्रशांत ओझा ने कहा कि सदन की कार्यवाही अच्छी लगी, लेकिन हंगामा में कुछ ठीक से पता नहीं चला. हो-हल्ला में कौन क्या बोल रहे हैं यह नहीं पता चला. मुख्यमंत्री को देखा. विधानसभा अध्यक्ष के आने के बाद सभी खड़े हो गये. यह देख कर हमें हमारी क्लास याद आ गयी. छात्र नीतीश कुमार ने कहा कि अगर सदन की कार्यवाही पूरी चलती तो उनका आना सार्थक हो जाता. विपक्ष ने जनहित से जुड़े मामलों को उठाया था. इसे देख कर अच्छा लगा कि सदन में गांव की समस्याओं को भी उठाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement