Advertisement
हाइटेक होगा आरा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक
नाबार्ड के सहयोग से ग्राहकों को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं का लाभ आरा : प्रदेश का इकलौता आरा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक टेक्नालॉजी वेस्ट सुविधा से लैस होगा. इसको लेकर नाबार्ड के सहयोग से सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं बैंक में आधुनिक सुविधा बहाल करने के साथ-साथ वित्तीय समावेशन के प्रचार-प्रसार को […]
नाबार्ड के सहयोग से ग्राहकों को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं का लाभ
आरा : प्रदेश का इकलौता आरा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक टेक्नालॉजी वेस्ट सुविधा से लैस होगा. इसको लेकर नाबार्ड के सहयोग से सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं बैंक में आधुनिक सुविधा बहाल करने के साथ-साथ वित्तीय समावेशन के प्रचार-प्रसार को लेकर नाबार्ड ने एक करोड़ 50 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत कर दी है.
देश में नाबार्ड द्वारा टेक्नालॉजी वेस्ट सुविधा से को-ऑपरेटिव बैंक को जोड़ने के लिए गुजरात प्रदेश, बिहार प्रदेश तथा झारखंड प्रदेश का चयन किया गया है, जिसमें बिहार प्रदेश के लिए आरा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का चयन किया गया है. इधर एफएलसी सेंटर भोजपुर और बक्सर मिला कर पांच अनुमंडल मुख्यालय में खोला जायेगा. इस केंद्र के माध्यम से सभी गांवों के किसानों के साथ-साथ आम लोगों को वित्तीय समावेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. इसको लेकर नाबार्ड द्वारा स्वीकृत की गयी एक करोड़ 50 लाख की राशि में से एक डेमो वैन की भी खरीद की जायेगी. वहीं 90 पैक्स में माइक्रो एटीएम और 18 शाखाओं में एटीएम सुविधा बहाल की जायेगी.
इसकी तैयारी बैंक द्वारा लगभग पूरी कर ली गयी है. अगले वित्तीय वर्ष से यह सेवाएं आरा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में शुरू हो जायेगी. इस सुविधा के बहाल होने से युवा ग्राहकों का जहां बैंकों से जुड़ाव बढ़ेगा. वहीं किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलने में आड़े हाथ आ रहे बिचौलियों की भी भागीदारी समाप्त हो जायेगी.
साथ ही किसान को भी डेविट कार्ड की सुविधा को-ऑपरेटिव बैंक से मिलनी शुरू हो जायेगी, जिसके माध्यम से किसान किसी भी बैंक के शाखाओं से अपने आवश्यकतानुसार राशि की निकासी कर सकते हैं. वहीं को-ऑपरेटिव बैंक में ग्राहकों की लगने वाली भीड़ भी नियंत्रित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement